-- Sadbhawna Samiti
--

Telling Stories That Make A Difference:

"World Environment Day"

[ Tuesday,2018 June 5 ]

This is how we celebrated #worldenvironmentday @ our office!! Our small contribution to the big change for a greener and safer future!! Let's make this world a better place to live!!

Read More

" पेड़ काटने वाले काट गए
वो किसी परिंदे का घर उजाड़ गए
क्या सोचा था एक पल को
वो धरती की मजबूत पकड़ उखाड़ गए
कितने ही एकड़ को वो बंजर बना गए
मौसम का मंजर एक पल में हिला गए
न करो पर्यावरण का निरादर
ये धरती का अपमान है
हर एक पेड़ पौधा और जीव जंतु
इस धरती का सम्मान है
अगर करोगे खिलवाड़ संतुलन से
तो भविष्य में सिर्फ गहरा अन्धकार है "

View Gallery >

Comments :

Free Medical Check-up and Medical Care Camp

[ Monday,2018 May 30 ]

Sadbhawna Samiti and Sadbhawna Hospital organised a Free Medical Check-up and Medical Care Camp on 30th May, in association with Shine India Society and Grace Cares, a Charitable Foundation of USA. After the Check-up free medicines were also given to the patients. The camp was organised specially for women and children who were actually in need of Medical Care

Read More

"Professional Beautician Training"

[ Tuesday,2018 April 24 ]

सद्भावना समिति द्वारा राजकीय बालिका सम्प्रेक्षण गृह की बालिकाओं हेतु संचालित दो माह (21 फरवरी से 21 अप्रैल, 2018) का निशुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षिका सुश्री कंचन निगम ने सम्बंधित सभी विषयों पर बालिकाओं को विस्तार से समझाया व प्रशिक्षित किया. बालिकाओं ने रुचि व उत्साहपूर्वक नियमित रूप से प्रशिक्षण में भाग लिया.

Read More

प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक संचालन में श्री अनिल कुमार मौर्या जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाराबंकी व सुश्री मिथिलेश पाल, अधीक्षिका राजकीय बालिका सम्प्रेक्षण गृह, बाराबंकी का विशेष योगदान रहा. प्रशिक्षण की समाप्ति पर बालिकाओं को श्री अनिल कुमार मौर्या (DPO), बाराबंकी ने प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. समापन कार्यक्रम में श्री अनिल मौर्या, सुश्री मिथिलेश पाल, सुश्री अपर्णा मिश्रा, सुश्री हर्षिता व सुश्री कंचन उपस्थित रहे.

View Gallery >

Comments

"प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना"

[ Wednesday,2018 April 18 ]

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं प्रधानमंत्री विस्तारित उज्ज्वला योजना के तहत देश भर के 15 हजार पंचायतों में 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस मनाया जाएगा। फैज़ाबाद जिले के 40 ग्राम पंचायतों में यह दिवस मनाया जाएगा जिसके अन्तर्गत एजेंसी एलपीजी पंचायत का आयोजन करेगी।

Read More

यह जानकारी भारत पेट्रोलियम के पदाधिकारी अनिल खरे ने फैज़ाबाद में आयोजित एक बैठक में दी। बैठक में LPG डिस्ट्रीब्यूटर, सभासद श्रीमती अशोका व सदभावना समिति से अपर्णा मिश्रा, हर्षिता सिंह व अनुपम गुप्ता ने प्रतिभाग किया. श्री अनिल जी ने बताया कि इस समारोह में लगभग 500 महिलायें उपस्थित रहेगी। आयोजित कार्यक्रम में गैस का इस्तेमाल, सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जाएगी एवं इसके इस्तेमाल से होने वाले विभिन्न लाभों के बारे में बताया जाएगा। इसमें स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षा सहित कई अन्य जानकारियाँ दी जाएगी. उज्जवला योजना का शुभारंभ एक मई 2016 को हुआ था। इसके तहत पांच करोड़ गरीब महिलाओं को 2019 तक सामाजिक, आर्थिक जाति जनगणना 2011 की सूची के आधार पर मुफ्त में देने का लक्ष्य रखा गया है। मार्च 2018 तक तीन करोड़ 84 लाख महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो चुकी है। भारत सरकार ने फरवरी 2018 से प्रधानमंत्री विस्तारित उज्ज्वला योजना की शुरूआत की है जिसके तहत यह लक्ष्य पांच करोड़ से बढ़ाकर आठ करोड़ किया गया है. इसका लाभ सात श्रेणियों अनुसूचित जाति, जनजाति, प्रधानमंत्री अंत्योदय अन्न योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी, बनवासी परिवार, नदी एवं टापू में रहने वाले परिवार एवं चाय बगान में काम करने वाले मजदूरों को दिया जाता है. कनेक्शन पाने के लिए महिलाओं को जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल एवं एपीएल कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक देनी होती है जिसके बाद लाभार्थी को सिलेंडर, रेगुलेटर व बिल बुक फ्री में मुहैया कराई जाएगी।

Comments

Sign up to our newsletter for the latest news

Follows us on: